Friday, September 5, 2008

बीजिंग ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला सिंगल्स में नेहा अग्रवाल की हार


बीजिंग.बीजिंग ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला सिंगल्स में नेहा अग्रवाल की हार के साथ ही भारतीय चुनौती पहले ही दौर में समाप्त हो गई। नेहा अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया की जियान फंग ले ने 12-10, 8-11, 11-13, 8-11, 4-11 से हराया। चीनी मूल की जियान ने यह मुकाबला 34 मिनट में जीता।

अपने से लगभग दोगुनी उम्र की जियान (35) के खिलाफ 18 वर्षीय नेहा अग्रवाल ने शुरू में शानदार खेल दिखाया, लेकिन वे इसे अंत तक बरकरार नहीं रख सकीं। पहला सेट 12-10 से अपने नाम करने वाली नेहा दूसरे सेट में एक समय 6-6 की बराबरी पर थीं। इस कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का अनुभव भारतीय पैडलर पर भारी पड़ा और जियान ने दूसरा सेट 11-8 से जीत लिया।

तीसरे सेट में नेहा ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन एक बार फिर इसका अंत भारतीय के पक्ष में नही रहा। 11-11 तक बराबर रहने वाली नेहा को तीसरे सेट में 11-13 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे सेट की भी यही कहानी रही और वे 8-8 की बराबरी के बाद 8-11 से मुकाबला हार र्गई। आखिरी सेट में नेहा को 11-4 से हार का सामना करना पड़ा।

1 comment:

شہروز said...

अंतरजाल के संसार में हार्दिक अभिनन्दन.
आपकी रचनात्मक मेघा सराहनीय है.
हमारी शुभ कामनाएं.
कभी समय मिले तो इस तरफ भी आयें, और हमारी मुर्खता पर हंसें.
http://hamzabaan.blogspot.com/
http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/ http://saajha-sarokaar.blogspot.com/