Monday, February 16, 2009

मेरे ऊपर लगाये गये आरोप झूटे और बे बुनियाद है

निठारी कांड : करोड़ों की ठगी में दो पर केस दर्ज करने के आदेश

समाचार

निठारी कांड : करोड़ों की ठगी में दो पर केस दर्ज करने के आदेश

Feb 14, 01:09 am

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : निठारी कांड में लापता बच्चे के नाम पर मिले दो लाख 65 हजार डालर मुआवजे की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। महिला की याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक कुमार गुलिया की अदालत ने कृष्णा नगर पुलिस को स्वयंसेवी संस्था के संचालक समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

पेश मामले में वेस्ट कांति नगर की गली नंबर-एक निवासी सीमा सैनी ने याचिका दायर की कि उसका 11 वर्षीय बेटा आकाश 18 जून 1998 को लापता हो गया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई थी। निठारी कांड का खुलासा होने के बाद वह भी वहां गई थी। वहां प्रहलाद अग्रवाल मिला। उसने उसे निठारी कांड में उसके बच्चे के मारे जाने की बात कही। उसने उसे कई बार अपने साथ धरने पर भी बैठाया। प्रहलाद ने निठारी कांड के पीडि़तों की मदद के लिए उनकी सूची विदेशों में भेजकर मदद मांगी। इसके बाद यूरोप से प्रहलाद के नाम से ही उसके पास पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख 65 हजार डालर का चेक आया। प्रहलाद ने शकरपुर थाने में लिखा कि वह चेक की रकम सीमा सैनी को मुआवजे के रूप में देगा। इस तरह कई चेक प्रहलाद अग्रवाल के नाम पर आए। इनमें से बहुत कम रुपये उसने कुछ पीड़ितों को दिया। इस काम में फते खान भी उसके साथ था। जब उसने उससे अपने हिस्से के रुपये मांगे तो उसके साथ मारपीट की। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद कृष्णा नगर थाने की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

  • निजता नीति
  • सेवा की शर्तें
  • आपके सुझाव
इस पृष्ठ की सामग्री जागरण द्वारा प्रदान की गई है
कॉपीराइट © 2007 याहू वेब सर्विसेज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सर्वाधिकार सुरक्षित
कॉपीराइट / IP नीति
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/delhi/4_3_5236201/

No comments: