Saturday, March 7, 2009

हाईकोर्ट के आदेश पर सात साल बाद हत्या का मामला दर्ज

मंडी गोबिंदगढ़-शास्त्री नगर निवासी नवीन गुप्ता हत्याकांड के मामले में सात साल बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अमन कुमार, अमित कुमार तथा आशु के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नवीन गुप्ता 3 मई 2002 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। करीब तीन दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला था। इस संबंध में जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के वकील निर्भय गर्ग ने बताया कि पुलिस से इंसाफ न मिलने के कारण वर्ष 2002 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई गई। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी अमलोह को सौंप कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। परंतु डीएसपी द्वारा 17 जुलाई 2002 को सौंपी रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुई। इससे एसपी क्राइम ब्रांच चंडीगढ़ को दोबारा जांच सौंपी गई। क्राइम ब्रांच ने इस मामले की पुन: पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में 21 जून 2006 को सौंप दी। इसके आधार पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति श्री अजय लांबा ने 18 नवंबर 2008 को मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस को आदेश जारी कर उक्त तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को कहा। इसके बाद मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने तीनों के खिलाफ 4 फरवरी 2009 को मुकदमा नंबर 18 दर्ज किया है। उधर जब इस संबंध में थाना प्रभावी महेश सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार मामला दर्ज कर कथित आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की जा सकती है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5234862.html

No comments: